झांसी। उप श्रम आयुक्त नदीम अहमद ने जनपद झॉसी के असंगठित क्षेत्र में कार्यरत समस्त श्रमिकों को सूचित किया है कि ई- श्रम के अन्तर्गत जनपद में समस्त जन सेवा केन्द्रों पर पंजीकरण दिनांक- 29 से 31 अगस्त 2022 तक अभियान चलाये जाने के शासन द्वारा निर्देश प्राप्त हुये है। अतः ऐसे समस्त असंगठित क्षेत्र के श्रमिक जैसे कुली, माली, ठेला चालक, आटो चालक, सब्जी बेचने वाले, बेलदार, राजमिस्त्री इत्यादि अपना पंजीयन ई-श्रम के अन्तर्गत किसी भी जन सुविधा केन्द्र पर करा सकते है। पंजीयन हेतु आवश्यक अभिलेखों में आधार कार्ड, बैंक पास बुक, नोमनी का आधारकार्ड एवं मोबाईल नम्बर आदि साथ लेकर अवश्य जाये। ई- श्रम कार्ड के पश्चात उनका मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत 2 लाख तक का मिल सकेगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





