झाँसी। आज बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा का एक प्रतिनिधि मण्डल मेडीकल काँलेज के प्राचार्य डा०नरेंद्र सेंगर से मिला,बार्ता के दौरान भानू सहाय,राजेन्द्र शर्मा एडबोकेट,रघुराज शर्मा ने गैर कानूनी रूप से मेडिकल कॉलेज से कैंसर विभाग की गुम हुई कोबाल्ट मशीन के बारे मै सूचना के अधिकार मै माँगी गयी सूचना प्राप्त की,प्राप्त सूचना के सापेक्ष मे शीध्र विधिक कार्यवाही करने की तैयारी की जायेगी,बुन्देलखण्ड में कैंसर यूनिट को किसी भी हालात बन्द नहीं होने दिया जाएगा,इसके लिए जिस स्तर का आन्दोलन की आवश्यकता होगी बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा उस स्तर का आन्दोलन करने के लिए तत्पर पर तैयार रहेगा,बुन्देलखण्ड क्षेत्र मै सुलभ एवं सस्ती चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए यथा शीध्र बड़ा आन्दोलन किया जायेगा,जिसके अन्तर्गत रिक्त पद को भरबाने एवं मशीनों की उपलब्धता पूरी करबाने के लिए संघर्ष किया जायेगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






