झांसी। मारपीट की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने आधा दर्जन पार्षद थाना नवाबाद पहुंचे।
नवाबाद थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 तालपुरा की पार्षद जामवती देवी और उनके साथ आधा दर्जन पार्षद नवाबाद थाना पहुंचे उन्होंने आरोप लगाया की 21 जुलाई को कुछ युवक युवती के साथ छेड़खानी कर रहे थे। जिसका पार्षद जामवति के पति रविंद्र ने विरोध किया तो युवकों ने उनके पति के साथ जमकर मारपीट करते हुए अभद्रता की। बीच बचाव करने पहुंची पार्षद के साथ भी मारपीट की। उन्होंने बताया तभी से लेकर आज तक पुलिस के वह लोग चक्कर काट रहे लेकिन आज तक पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नही की। रिपोर्ट दर्ज न होने पर आज आधा दर्जन पार्षद थाना नवाबाद पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग पर अड़ गए। वही पुलिस का कहना है घटना के सीसीटीवी फुटेज में कही भी गले से चेन लूटने की घटना उजागर नही हो रही ओर पार्षद सोने की चैन लूटने की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग कर रहे है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






