झांसी। सेंटर प्लेस पर बार बार अवैध कब्जे की सूचना पर पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। कब्जा करने वाले दबंग के खिलाफ एक बार कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। हर बार पुलिस को देख कब्जा करने पहुंचने वाला दबंग भाग जाता है। आज भी कुछ यही हुआ जब नवाबाद पुलिस सेंटर प्लेस पर पहुंची ओर कुछ समझ पाती इससे पहले ही दबंग वहां से भाग निकला। चौकी प्रभारी के मुताबिक मामला न्यायालय में चल रहा है, न्यायालय जिसके पक्ष में आदेश करेगा पुलिस न्यायालय के आदेश का पालन करेगी। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली की सेंटर प्लेस पर दबंग द्वाराअवैध कब्जा किया जा रहा है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। तभी दबंग वहां से भाग निकला। पुलिस ने दबंग द्वारा कब्जा करने के लिए लाए गए समान को वापस भिजवा दिया है। चौकी प्रभारी ने बताया की मामला न्यायालय में न्यायालय जिसके पक्ष में करेगा पुलिस उसी न्यायालय के आदेश का पालन करेगी। आपको बता दे की यह अवैध कब्जे को लेकर कई बार विवाद की स्तिथि बन चुकी है। पुलिस ने आज तक इस पर कठोर कार्यवाही नही की।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






