
झांसी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चित्रा चौराहा स्थित स्टेशन वाले बाबा धाम पर 31 मई को उनका 44 वा उर्स धूमधाम से मनाया जाएगा। इसकी जोरशॉर से तैयारियां शुरू कर दी गई। उर्स में देश के जाने माने महान कब्बालों का मुकाबला होगा। रविवार को बाबा धाम के लंगर संयोजक पूर्व पार्षद आरएस यादव ने जानकारी देते हुए बताया की झांसी कोमी एकता के महान सूफी संत हजरत कुतबुल आफताफ सैयद एवज अलीशाह रहमत उल्ला अहैल स्टेशन वाले सैय्यद बाबा की पुण्यतिथि पर 31 मई चित्रा चौराहा स्थित बाबा धाम पर 44 बा उर्स शरीफ का आयोजन बाबा साहब की याद में चित्रा चौराहा पर बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया की उर्स शरीफ के मौके पर चादर बाबा धाम से शाम सात बजे बबीना मजार जायेगी। तथा बाबा धाम पर बाबा की कदम पोशी में रज्जाक जॉनी कब्बाल पार्टी अपने नागपुर के साजिंदो के साथ शाम सात बजे से कलाम पेश कर कब्बाली प्रोग्राम करेंगे। इस मुबारक मौके पर जर्दा मटर पुलाव का प्रसाद वितरण होगा। इस मौके पर बाबा धाम की सेवादार स्वेता सोनी, पूजा सोनी, आशा पटेल आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






