Home उत्तर प्रदेश आक्रांताओं का महिमामंडन बंद हो : राठौर

आक्रांताओं का महिमामंडन बंद हो : राठौर

22
0

झांसी। सहकारिता विभाग को सपा ने भ्रष्टाचार का अड्डा बना था। लेकिन अब सहकारिता पूरे देश भर में कंप्यूटराइज्ड हो रही है। सहकारिता विभाग की हर चीज ऑन लाइन होगी। पहले यह भ्रष्टाचार का अड्डा था। लेकिन मोदी ओर योगी की सरकार ने इसे किसान की समस्या का समाधान केंद्र बनाया है। यह बात झाँसी दौरे पर आये यूपी के सहकारिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभाऱ ) जेपीएस राठौर ने कही। उन्होंने संभल के नेजा मेले को लेकर चल रहे विवाद पर कहा कि हम भारतीय सभ्यता और संस्कृति के हिसाब से काम क़र रहे हैं, आक्रांताओं का महिमामंडन बंद होगा, जो लोग करेंगे उन्हें जनता दरकिनार करेगी। सहकारिता मंत्री ने चुनौती भरे लहजे में कहा कि आगे भी ऐसे ही फैसले होंगे। इतिहास को तोड़मरोड़कर जो लिखा गया है, उसे भी ठीक करेंगे। सपा द्वारा भाजपा पर परम्परायें तोड़ने के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि परम्परायें तो उन्होंने माफियागिरी की भी डाली थीं, क्या उन्हें भी जारी रखें, हम गलत परम्पराओं को खत्म करेंगे। नागपुर दंगे को सुनियोजित बताते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा कि जिस तरह एक साथ निकलकर पत्थरबाजी की गयी है, उससे साफ है कि सब सुनियोजित था, हमने यूपी में दंगे खत्म किये हैं और जल्द ही पूरे देश में भी दंगों का खात्मा होगा। साथ ही उन्होंने कहा सहकारिता को जो पहले भ्रष्टाचार का अड्डा बनाए थे उसे सही कर दिया गया है। सहकारिता को ऑन लाइन कंप्यूटराइज्ड किया जा रहा है। यह अब किसान की समस्या के समाधान का केंद्र है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here