Home उत्तर प्रदेश सात जुलाई को निकलेगी भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा

सात जुलाई को निकलेगी भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा

24
0

झांसी। हर वर्ष की तरह वर्ष भी भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा बड़े धूमधाम से निकाली जाएगी। श्री श्री 1008 भगवान जगन्नाथ स्वामी मंदिर सेवा समिति के तत्वावधान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 184 वर्ष पुराना भगवान जगन्नाथ जी के मंदिर से सात जुलाई को स्कोन मंदिर के सानिध्य में रथ यात्रा निकाली जाएगी। यह रथ यात्रा गोपाल निखरा मंदिर प्रांगण से होते हुए अनिल नगरिया वर्तन वाले के घर से होकर प्रमोद अग्रवाल वर्तन वाले के घर से होते हुए आर्य समाज मंदिर से गंधी घर टपरा होते हुए सराफा बाजार, मानिक चौक, पोस्ट ऑफिस, मालिनो का चौराहा होते हुए रानी महल, सिंधी तिराहा, शहर कोतवाली से से होते गंधीघ्र टपरा से सांई की तकिया होकर पुरानी नझाई होते हुए वापस मंदिर पहुंचेगी। आयोजको ने सभी श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा की रथयात्रा अधिक से अधिक लोग उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें। इस दौरान पियूष रावत, मन मोहन गैंडा, मुकेश अग्रवाल, विनोद अवस्थी आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here