झांसी। अंचल को लखनऊ मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण कराते हुए पार्टी को आगे बढ़ाने और कार्यकताओं को जोड़ने की जिम्मेदारी दी गई। आज 2 सितंबर को राष्ट्रीय लोक दल के लखनऊ कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष द्वारा प्रवक्ता बनाए जाने पर कार्यभार ग्रहण करवाया गया। एवं संपूर्ण बुंदेलखंड के अंदर सभी जिलों की कार्यकारिणी की समीक्षा करने की जिम्मेदारी दी गई। रिपोर्ट बनाकर प्रेषित करने को कहा गया। एवं निष्क्रिय पदाधिकारी की जगह जिलेवार समीक्षा करने पदाधिकारी की नियुक्ति का अधिकार भी दिया गया। इस अवसर पर प्रवक्ता अनिल दुबे प्रदेश महामंत्री विधायक गण पूर्व विधायक बाराबंकी प्रदेश सचिव मनीष गुप्ता पूर्व जिला अध्यक्ष राज जाट झांसी महिला प्रदेश सचिव रामवती तिवारी सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






