झांसी। राष्ट्रीय हिंदू जागरण मंच ने नव संवत्सर और चैत्र की नवरात्रि शुरू होने पर बड़े ही धूमधाम से मनाते हुए प्रसाद वितरण किया और सभी को बधाई दी। बुधवार को इलाईट चौराहे पर राष्ट्रीय हिंदू जागरण मंच के तत्वावधान में केंद्रीय अध्यक्ष नरेश गुप्ता राजू रक्सा वाले के नेतृत्व में इलाईट चौराहे पर पंडाल लगाकर नव संवत्सर और चैत्र की नवरात्रि शुरू होने पर सभी को बधाई शुभकामनाएं दी। साथ ही विशाल प्रसाद वितरण का आयोजन किया। जिसमे हिंदू जागरण मंच की महिला प्रकोष्ठ की केंद्रीय अध्यक्ष विनीता शुक्ला, संगीता गुप्ता, जगदीश बजाज, महेश गुप्ता, कुसुम कुशवाह, किरण गुप्ता, चंदन आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






