Home उत्तर प्रदेश राष्ट्र भक्त संगठन द्वारा वंदे मातरम एक्सप्रेस का झांसी में दो मिनट...

राष्ट्र भक्त संगठन द्वारा वंदे मातरम एक्सप्रेस का झांसी में दो मिनट ठहराव पर आभार

35
0

झांसी। राष्ट्रभक्त संगठन द्वारा वंदे मातरम एक्सप्रेस के झांसी में ठहराव नहीं होने पर रोष व्यक्त करते हुए रेल मंत्री को झांसी वासियों की भावनाओं से अवगत कराते हुए झांसी में स्टापेज देने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी गयी थी। दरअसल, रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का ठहराव झांसी में नहीं था। यह ट्रेन सीधी आगरा रोक रही थी। 1 अप्रैल को इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा भोपाल में किया जाना था।इस संदर्भ में राष्ट्रभक्त संगठन द्वारा इस ट्रेन का ठहराव झांसी में दिए जाने हेतु रेल मंत्री जी को पत्र भेजकर मांग की गई थी और कहां गया था एक भी ट्रेन ऐसी नहीं है जो झांसी ना रूकती हो इस रूट से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को झांसी में ठहरा दिया जाए जिससे आने वाले पर्यटक रानी झांसी की शौर्य गाथाओं को देखने के लिए यहां पर उत्तर सकें। संगठन की मांग व जनभावनाओं को देखते हुए रेल मंत्रालय द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव दिया गया है। उत्तर मध्य रेलवे ने इस संबंध में नई समय सारिणी जारी कर झांसी में ट्रेन के ठहराव की आधिकारिक घोषणा की है। संगठन इस हेतु माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी, झांसी के सांसद अनुराग शर्मा जी, उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एवं झांसी के मंडल रेल प्रबंधक का झांसी की जनता की ओर से हार्दिक आभार करते हैं। झांसी के आम जनमानस में वंदे भारत के ट्रेन ठहराव को लेकर खुशी है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here