झांसी। दुष्कर्म के मामले में जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा हुए आरोपी ने देर शाम विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिजन विपक्षियों पर उसकी मारपीट और उत्पीड़न करने का आरोप लगा रहे है।
जानकारी के मुताबिक मऊरानीपुर के बड़ागांव निवासी शाहरुख ने देर शाम विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी आज मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गांव की एक युवती का अपहरण कर बलात्कार करने के आरोप में वह पिछले आठ माह से जेल में था। कुछ दिन पूर्व ही वह जमानत मिलने पर जेल से रिहा होकर आया था। परिजनों का आरोप है कि विपक्षी लगातार उसे मारपीट कर गांव से बाहर न जाने पर हत्या करने की धमकी देते थे। इसी सदमे में उसने जहर खा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम करा दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






