Home उत्तर प्रदेश रंजिशन युवक को मारी गोली, हालत गंभीर मेडिकल में भर्ती

रंजिशन युवक को मारी गोली, हालत गंभीर मेडिकल में भर्ती

22
0

झांसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम टांकोरी के पास देर रात दो बदमाशों ने एक बाइक सवार को गोली मार दी। गोली लगने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सुचना पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए मेडिकल में भर्ती कराया है। बटाया रहा घटना का कारण चुनाव की पुरानी रंजिश बताई जा रही है।जानकारी के मुताबिक बड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम तांकोरी के ग्राम प्रधान के पति आज़ाद यादव का भाई लला उर्फ अंकित देर रात बाइक से बड़ागांव से घर की ओर जा रहा था। जैसे ही अंकित घर के नजदीक पहुंचा तभी वहां पहले से घात लगाए बैठे गांव के दबंगों ने उसे घेर लिया और अकारण ही गाली गलौज कर उसकी मारपीट करने लगे। शोर शराबा सुनकर आस पास के लोग मौके पर आए तो हमला वर दबंग उसे धमकी देते हुए बंदूक से गोली मारकर भाग गए। गोली अंकित के पेट में जा लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और हमलावर क्षेत्र में दहशत फैलाते हुए हवाई फायरिंग कर भाग गए। सुचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए घायल को चिकित्सा के लिए मेडिकल कोलेज में भर्ती कराया। घायल के परिजनो ने बताया की घटना का कारण चुनावी रंजिश है और हमला वर पूर्व में भी हत्या का प्रयास कर चुके है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here