झांसी। झांसी मीडिया क्लब अध्यक्ष पर षड्यंत्र पूर्वक नवाबाद थाना मे दर्ज किया गया फर्जी मुकदमे की लगातार निंदा हो रही। फर्जी मुकदमे के पांचवे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा। इसके पहले अधिवक्ता, समाजसेवी संगठन, पत्रकारों, पूर्व मंत्री तथा भाजपा विधायक ने भी निंदा करते हुए मुकदमा निरस्त कराने की मांग की थी।
सोमवार को रानी लक्ष्मी बाई फाउंडेशन के अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी, अनिल पाठक, सहित दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में मांग करते हुए बताया की झांसी मीडिया क्लब अध्यक्ष पर थाना नवाबाद मे षडयंत्र पूर्वक फर्जी मुकदमा झांसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा के खिलाफ दर्ज किया गया है। जिस दिन की घटना बताई गई उस दिन मुकेश वर्मा मतगणना स्थल पर सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक मोजूद रहे ओर मतगणना स्थल के बाहर सेंट्रल बैंक का एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज है। उन्होंने फर्जी मुकदमे की कड़ी निन्दा करते हुए मुकदमा निरस्त कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। वही नई राहें एनजीओ की अध्यक्ष प्रियंका गुप्ता ने अपने समर्थकों के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर फर्जी मुकदमा निरस्त कराने की मांग की।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






