झांसी। वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय महिला महाविद्यालय में रेंजर्स के प्रवेश एवं निपुण प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन शिविरर्थियों ने प्रशिक्षक अमित उपाध्याय से गांठ बंधन, टेंट तम्बू बांधना एवं पुल निर्माण का प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर का प्रारंभ रेंजर्स के प्रार्थना गीत एवं ध्वज गीत के साथ किया गया। प्राचार्य डॉ बी बी त्रिपाठी ने छात्राओं द्वारा बनाये गए तम्बूओं का निरिक्षण किया एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। शिविर में प्रदीप गुप्ता ASCO एवं प्रभात कुमार पवार DOC स्काउट, झाँसी मण्डल ने भी अपनी सम्मानित उपस्थिति दर्ज कराई। महाविद्यालय के समस्त अध्यापक एवं अन्य कर्मचारगण भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। शिविर के अंत में सभी ने शिविरर्थियों द्वारा निर्मित स्वादिष्ट भोजन का भी आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन रेंजर्स प्रभारी डॉ ज्योति सिंह गौतम एवं डॉ ज्योति श्रीवास्तव ने किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






