Home उत्तर प्रदेश रामनवमी पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से बड़े धूमधाम से गुजरेगी राम...

रामनवमी पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से बड़े धूमधाम से गुजरेगी राम बारात

26
0

झांसी। यह जानकारी देते हुए सदर विधायक रवि शर्मा ने बताया की आगामी दस अप्रैल को मर्यादा पुरषोत्तम भगवान राम जी के उत्सव पर विशाल एवम भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया की दस अप्रैल को रामनवमी के उपलक्ष्य में सुबह 9 बजे राम जी की भव्य शोभायात्रा मुरली मनोहर मंदिर मालिनों के चौराहे से शुरू होकर मानिक चौक, सिंधी तिराहा, कोतवाली, पचकुइया मंदिर से आशिक चौराहा होते हुए मेंहदी बाग मंदिर पर समापन होगी। इस भव्य शोभायात्रा में प्रभु श्री राम जी के स्वरूप के साथ हजारों की संख्या में हिंदू आस्था विभोर पूज्यनीय साधु संत मंदिरों के पुजारी सहित महिलाए पुरुष सहभागिता करेंगे। उन्होंने कहा यह भव्य शोभायात्रा रानी झांसी के समय निकाली जाती थी। परंतु झांसी में यह परंपरा नहीं थी जिसे इस वर्ष से प्रारंभ किया जा रहा है। शोभायात्रा का नेतृत्व सदर विधायक रवि शर्मा, झांसी नगर संयोजक अंचल अड़जरिया, राष्ट्र भक्त संगठन, भारतीय जनता पार्टी, एवम समस्त हिन्दू संगठन उपस्थित रहेंगे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here