Home उत्तर प्रदेश 16 से 22 तक रामराजा सरकार की नगरी में रहेगी राम महोत्सव...

16 से 22 तक रामराजा सरकार की नगरी में रहेगी राम महोत्सव की धूम

22
0

झांसी। मानवता के समस्त आदर्शों के प्रतीक श्री राम के व्यक्तित्व से मिले संस्कारों को एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को सौंपने का एक प्रयास है राम महोत्सव। जनपद की सीमा से सटे मध्य प्रदेश के रामराजा सरकार की नगरी ओरछा में श्री राम महोत्सव का आयोजन 16 मई से 22 मई तक किया जा रहा है। श्री राम महोत्सव का आयोजन कर रहे फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला और उनके सहयोगी समाज सेवी संदीप सरावगी ने शनिवार को पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया की यह श्री राम महोत्सव आयोजन का उद्देश्य नई पीढ़ी को श्री राम जी के बारे में जानकारी हो जाए। जिससे कि आने वाली नई पीढ़ी जाने कि किस तरह सत्य और निष्ठा के मार्ग पर चलते हुए एक आदर्श पुत्र, भाई, मित्र एवं आदर्श पति के दायित्वों को निभाते हुए भी महापुरुष बनने का मार्ग क्या है औरआम जीवन शैली एवं व्यवहार में हम किस तरह श्री राम को बसा कर एक आदर्श जीवन सकते हैंराम महोत्सव की सराहना स्वयं प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की है lबेतवा नदी के किनारे ओरछा में राम महोत्सव का भव्य आयोजन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रवचन कर्ता करेंगे प्रवचन । हिंदी फिल्मों के प्रख्यात अभिनेता अभिनेत्रियां होंगे शामिल। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय राम कथा के विद्वान भाग लेंगे । राजाराम सरकार की नगरी रुद्राणी कला ग्राम ओरछा मेंसात दिवसीय राम महोत्सव 16 मई से 24 मई 2022 का आयोजन किया जायेगा lओरछा धाम की महिमा न्यारी है l श्री राम सम्पूर्ण विश्व के राजा हैं आप ओरछा धाम से ही समस्त विश्व पर शासन करते हैं lबुंदेलखंड में ओरछा धाम की भूमि विपदा को हरण करने वाली है l ओरछा धाम का आध्यात्मिक और भारतीय संस्कृति में प्रमुख स्थान है lविपदा की घड़ी में यह क्षेत्र जन जन का सहारा है l प्राचीन धर्म गर्न्थो में इस क्षेत्र को विपदा को नाश करने वाला क्षेत्र माना गया है l राम महोत्सव भगवान श्री राम जी के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिए आयोजित किया जा रहा है l इस महोत्सव में जहां एक और श्री राम कथा के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रवचन कर्ता अपना प्रवचन करेंगे l वहीं दूसरी ओर टपरा टॉकीज में श्री राम कथा आधारित फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा l रात्रि में सांस्कृतिक संध्या पर विश्वविख्यात रामलीला का मंचन होगा l प्रातः काल में श्री राम ध्यान योग होगा l श्री राम भजन प्रतियोगिता अयोजित की जायेगी l ओरछा धाम छायाचित्र प्रदर्शनी प्रतियोगिता आयोजित होगी l श्री राम भजन प्रतियोगिता अयोजित की जायेगी l ओरछा धाम छायाचित्र प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के द्वारा बुंदेलखंड के 7 जिलों में स्थापित महाविद्यालयों के चयनित प्रतिभागी शामिल होंगे। रामकथा के प्रमुख विद्वानों में महामंडलेश्वर हिमांगी सखी मुंबई, विजय शंकर मेहता उज्जैन , डा. निलिम्प त्रिपाठी भोपाल, दीदी भक्ति प्रभा झांसी, बापू रामेश्वर दास हरियानी आदि प्रमुख हैं।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here