झांसी। रक्षा बंधन के पावन पर्व पर झांसी में हो रहा सावन प्रदर्शनी का शुभारंभ। इस प्रदर्शनी में बुंदेलखंड वासियों के लिए कम दामों में स्मार्ट झूले, बच्चों के लिए जंगल सफारी, सहित स्वादिष्ट व्यंजनों का भरपूर भंडार। झांसी के भाजपा नेता कमल सहगल ने बताया कि यह सावन प्रदर्शनी मेला खास तौर से रक्षा बंधन के पर्व को देखते हुए लगाई गई है। इसमें लंदन सिटी ओर स्मार्ट झूलों का भरपूर आनंद झांसी ओर बुंदेलखंड वासी अपने परिवार के साथ कम दामों में लेंगे। यह प्रदर्शनी खुशीपुरा स्थित बीआईसी कॉलेज के ग्राउंड में लगाई गई है। रक्षा बंधन के पावन पर्व 9 अगस्त को इसका दोपहर तीन बजे शुभारंभ होगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


