Home Uncategorized रक्सा थाना प्रभारी बनी हर्षिता के सामने आई पीड़ित महिला तो तत्काल...

रक्सा थाना प्रभारी बनी हर्षिता के सामने आई पीड़ित महिला तो तत्काल पुलिस फोर्स भेजकर कराया मामले का निस्तारण 

23
0

 

झांसी। मिशन नारी सुरक्षा सम्मान फेज पांच के तहत जनपद झांसी के रक्सा थाना में कक्षा आठ की छात्रा को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया। जैसे ही छात्रा हर्षिता थानेदार की कुर्सी पर बैठी तभी एक पीड़ित महिला शिकायत लेकर पहुंची। जिसकी सुनवाई करते हुए तत्काल मौके पर पुलिस फोर्स भेजकर मामले का निस्तारण कराया गया। शुक्रवार को रक्सा थाना में आठवीं कक्षा की छात्रा हर्षिता राजपूत एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनीं। ‘मिशन नारी शक्ति’ के तहत उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान उन्होंने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए निर्देश दिए।

चतुर्भुज मेमोरियल विद्यालय की छात्रा हर्षिता ने थाना प्रभारी का पदभार संभालते ही फरियादियों की शिकायतें अपनी डायरी में दर्ज कीं। उन्होंने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को समस्याओं के निराकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए।

एक आपसी विवाद के मामले में आई महिला की शिकायत सुनने के बाद हर्षिता ने कर्मचारियों को मौके पर भेजकर कार्रवाई सुनिश्चित कराई। उन्होंने थाना प्रांगण का निरीक्षण किया और सीसीटीएनएस कंप्यूटर कक्ष की भी जांच की।

हर्षिता ने यह भी समझा कि थाने में फरियादियों की समस्याओं को किस प्रकार सुना और हल किया जाता है। इस दौरान, वास्तविक थाना प्रभारी राहुल राठौर भी उनके साथ मौजूद रहे और समस्याओं को डायरी में दर्ज करते हुए समाधान में सहयोग किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here