Home उत्तर प्रदेश रक्सा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन शातिर चोर गिरफ्तार, आधा दर्जन...

रक्सा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन शातिर चोर गिरफ्तार, आधा दर्जन चोरिया कबूली एक कार, एक लाख साठ हजार कीमत की बाइक भी बरामद

25
0

झांसी। लगातार घरों में हो रही चोरियो की घटनाओं का पर्दाफाश करने के लिए एसएसपी शिवहरि मीणा के निर्देशन मे गठित की गई स्वाट सर्व लांस और रक्सा थाना पुलिस को देर रात बड़ी सफलता हाथ लग गई। पुलिस टीमों ने संयुक्त अभियान चलाकर तीन शातिर बदमाशों को दबोच कर आधा दर्जन से अधिक चोरियो की घटनाओं का खुलासा करते हुए सोने चांदी के जेवरात व नकदी बरामद कर ली है। वही दो बदमाश मौके से भाग गए।पकड़े गए बदमाश लग्जरी कार और महंगी बाइक से दिनभर घूम कर रैकी करते थे और मोका लगते ही हाथ साफ कर देते थे। सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी शिवहरि मीणा ने जानकारी देते हुए बताया की लगातार हो रही विभिन्न थाना क्षेत्रों ने सूने घरों में चोरियो की घटनाओं को संज्ञान में लेकर स्वाट सर्व लांस और रक्सा थाना पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर घटनाओं का अनावरण करने के निर्देश दिए थे। इस क्रम में पुलिस की तीनो टीमें रक्सा क्षेत्र में ललितपुर हाईवे पर अपराधियों की तलाश में लगी थी। तभी सूचना मिली की तीन संदिग्ध व्यक्ति अपराध को अंजाम देने के लिए तिराहे पर खड़े है। पुलिस टीमों ने सूचना पर घेरा बंदी कर तीनो को गिरफ्तार कर लिया। वही उनके दो साथी भागने में सफल हो गए। पकड़े गए तीनो चोरों ने अपने नाम जिला जौनपुर सिकंदर निवासी मोहम्मद अफजल, मोहम्मद सुहेल, फिरोज गांधी बताया। वही उन्होंने अपने भागे हुए साथी का नाम महमूद हसन तथा राज बताया। सभी जौनपुर जिले के है। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से ग्राम डेली में कमलेश यादव के घर हुई चोरी, रक्सा के आनंद विहार में घनश्याम के यहां हुई चोरी, रिटायर्ड दरोगा के बहन सीमा खान के घर हुई चोरी, सीपरी बाजार क्षेत्र आवास विकास में नेकी राम शर्मा के घर हुई चोरी, रक्सा स्थित एक शादी समारोह से चोरी हुआ रुपए व जेवरात की घटना के लाखों के सोने चांदी के जेवरात नकदी बरामद कर ली। वही इनके कब्जे से एक कार व एक लाख साठ हजार कीमत की बाइक भी बरामद कर ली है। इस शातिर चोरों से बरामद की गई संपत्ति करीब दस लाख कीमत से अधिक की है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here