झांसी। एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में जुआरियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रक्सा थाना पुलिस ने जुआ के अड्डे पर दबिश देकर सात जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हजारों की नकदी और ताश की गद्दी बरामद कर ली।मंगलवार को रक्सा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह तक्कखर ने पुलिस टीम के साथ ग्राम सिमरा में तालाब के पास जुआ खेल रहे केहर सिंह यादव, रहीश यादव, आजाद यादव, बलवीर यादव, दीपक यादव, संतोष यादव, भाई साहब यादव, करन सिंह यादव को गिरफ्तार कर नौ हजार की नकदी और ताश की गद्दी की बरामद कर ली है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






