झांसी। रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम सारमऊ निवासी अनिल मिश्रा उर्फ मुन्ना पुत्र स्व मोतीलाल के विरुद्ध न्यायालय द्वारा एक मामले में काफी लंबे समय से फरार घोषित करते हुए गिरफ्तारी वारंट व जारी किया था, रक्सा पुलिस अनिल मिश्रा उर्फ मुन्ना कि बहुत सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई थी, आज 5 फरवरी 2025 को मुखबिर कि सूचना पर रक्सा थाना पुलिस ने अनिल मिश्रा को गिरफ्तार कर न्यायालय सिविल जज (सी०डि०) कक्ष सं-1/ACJM झांसी महोदय के समझ पेश किया जहां न्यायालय ने अनिल को जेल भेज दिया, बता दें कि अनिल मिश्रा उर्फ मुन्ना के विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक मुकदमे रक्सा थाना में दर्ज है व एक मुकदमा 307 में अनिल को आजीवन कारावास कि सजा से भी दण्डित किया जा चुका है, फिलहाल अनिल कि गिरफ्तारी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






