झांसी। एसएसपी के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रक्सा ओर स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही के चलते दो बदमाशों से उनकी मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया वही दूसरे ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। पुलिस टीम ने घायल बदमाश को अस्पताल भिजवाया और उसके साथी को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से चोरी की बोलोरो गाड़ी ओर तमंचा कारतूस, मोबाइल फोन आदि बरामद कर लिया है। जानकारी के मुताबिक पांच मई को राजेश राय ने रक्सा थाना में अपनी बोलेरो गाड़ी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की सुरागरसी शुरू कर दी थी। इस घटना का खुलासा करने में लगी रक्सा थाना ओर स्वाट टीम को सूचना मिली कि गाड़ी चोरी करने वाले बदमाश पुनावली से होते हुए मध्यप्रदेश उसी गाड़ी से जा रहे है। इस सूचना पर स्वाट टीम ओर रक्सा पुलिस वहां पहुंची और घेराबंदी कर बदमाशों की तलाश में लग गई। तभी बुलेरो गाड़ी आती हुई दिखाई दी। जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाश भागने लगे और एक बदमाश अजय उर्फ रिंकू निवासी हरियाणा हाल मध्यप्रदेश के भिवानी निवासी ने पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया ओर भागने लगे। पुलिस की स्वाट ओर रक्सा पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में फायरिंग की तो एक होली अजय उर्फ रिंकू के पैर में जा लगी जिससे वह घायल हो गया। वही उसके दूसरे साथी दीपक ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से बुलेरो गाड़ी सहित मोबाइल फोन, तमंचा कारतूस आदि बरामद कर लिए है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






