Home आपकी न्यूज़ गोली लगने से नही सर में गंभीर चोट और गला दबाने से...

गोली लगने से नही सर में गंभीर चोट और गला दबाने से हुई राजू की मौत

27
0

झांसी। सरकार थाना क्षेत्र के खिसनी में जुआ की फड़ पर हुई युवक राजू रैकवार की हत्या के प्रकरण में पुलिस ने राजू की मौत गोली लगने से नही बल्कि गला दबाकर और सर में गंभीर चोट पहुंचा कर हुई है। झांसी पुलिस मीडिया सेल ने अपनी ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में बताया की आज दोपहर थाना सकरार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खिसनी खुर्द डुमरी नदी के किनारे एक ही मोटर साइकिल पर सवार अन्य व्यक्ति द्वारा राजू रैकवार पुत्र बिट्टन रैकवार निवासी कलेक्ट्रेट के पीछे जिला व थाना निवाड़ी उम्र करीब 42 वर्ष जो मजदूरी करता था, जिसकी हत्या की सूचना प्राप्त हुई। ग्रामवासियों के अनुसार दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर बैठकर आये और दोनों में वाद विवाद हो गया। एक व्यक्ति ने मृतक के सिर में पीछे से चोट मार दी और गला घोट दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी शिवहरी मीना सहित अन्य सभी पुलिस अधिकारियों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। मौके पर फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वायड आदि टीमों द्वारा बारीकी निरीक्षण एवं साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई है। फोरेंसिम टीम के अनुसार शव और घटनास्थल पर फायरिंग के प्रमाण नहीं पाए गये हैं । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here