झांसी। समाजसेवी कहे जाने वाले जमीन कारोबारी राजू वरसैय की एक महिला ओर दो युवकों ने सरेराह लात घुसे बेल्ट जूतों से मारपीट कर दी। तमाशबीन बने राजगीर यह नजारा अपने मोबाइल में कैद करते देखे गए। लेकिन किसी ने उसे बचाने की जहमत नहीं की।जानकारी के मुताबिक शहर क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर निवासी राजू वरसैया जमीन कारोबार का कार्य करते है। बताया जा रहा है कि एक महिला ओर दो युवकों ने आज दोपहर उसे शिवाजी नगर स्थित सीपी पैलेस के पास पकड़ लिया। महिला ने युवकों के साथ मिलकर लात घुसे और बेल्ट से राजू की जमकर मारपीट की। महिला बार बार पिटाई करते वक्त आरोप लगा रही थी कि फर्जी जमीन की रजिस्ट्री कर इस व्यक्ति ने उसके 52 लाख रुपए हड़प कर लिए। करीब पंद्रह मिनट चले इस मारपीट के ड्रामे के बाद किसी प्रकार राजू ने वहां से भाग कर जान बचाई। वही सूत्र बताते है पूरा प्रकरण प्रायोजित लग रहा है कि जिस प्रकार मारपीट कर वीडियो बनाकर शोशल मीडिया पर वायरल किया गया। फिलहाल किसी की जमा पूंजी का भी सवाल है वह भी 52 लाख रूपया हड़पने का आरोप। महिला के आरोप में कितनी सच्चाई है यह पुलिस जांच के बाद ही मालूम पड़ेगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






