झाँसी। कानपुर देहात में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी राजकुमार विश्वकर्मा का स्थानांतरण उपनिरीक्षक संस्कृत पाठशालाएं कर दिया गया है ।आज उन्होंने कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले इस पद पर कार्य सुष्मिता शर्मा को कार्य मुक्त कर दिया गया ।उन्हें अपर शिक्षा निदेशक बेसिक प्रयागराज से संबंध कर दिया गया है ।उल्लेखनीय है कि राजकुमार विश्वकर्मा का 22 दिन पहले स्थानांतरण कर दिया गया था लेकिन सुष्मिता शर्मा चार्ज नहीं छोड़ रही थी जिसके चलते कुमार विश्वकर्मा को सांस लेने में विलंब हुआ। जिसके चलते निदेशालय ने कड़ा रुख अपनाते हुए उन्हें तत्काल कार्यभार छोड़ने का निर्देश दिया। राजकुमार विश्वकर्मा लंबे समय तक नगर शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी बंगरा सहित अनेक स्थानों पर कार्यरत रहे हैं। वह उरई के मूल निवासी हैं ।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






