झांसी। जीआरपी झांसी पुलिस ने ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्रियों के खोने वाले मोबाइल फोन को तलाश कर आज मोबाइल स्वामियों को सौंप दिए। अपने खोए हुए मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
जीआरपी एसपी ने आज आपने कार्यालय में जानकारी देते हुए बताया की ट्रेनों में यात्रा कर रहे कई यात्रियों के मोबाइल फोन गुम होने की दर्जनों शिकायते दर्ज की गई थी। इन शिकायतों को गंभीरता से लेकर सर्व लांस टीम को खोए हुए मोबाइल बरामद करने के निर्देश दिए थे। टीम ने दर्जनों मोबाइल फोन बरामद कर लिए आज उन सभी मोबाइल के स्वामियों को बुलाकर मोबाइल फोन उनके सपुर्द कर दिए। जो मोबाइल फोन यात्रियों को लौटाए गए है उनकी कीमत 43 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। अपने खोए हुए मोबाइल पाकर यात्रियों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






