Home उत्तर प्रदेश रेलवे स्टेशन सेंटर प्लेस : अवैध कारोबार की भरमार, अपराधियों का डेरा,...

रेलवे स्टेशन सेंटर प्लेस : अवैध कारोबार की भरमार, अपराधियों का डेरा, आखिर कौन है, जिम्मेदार

20
0

झांसी। महारानी लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन के सामने बने सेंटर प्लेस पर हो रही अवैध तरीके से खान पान बिक्री की भरमार सी आ गई। यही नहीं यहां रात भर दबंग और अपराधिक किस्म के लोगों का डेरा जमा रहता है। यह सेंटर प्लेस नवाबाद, रेलवे ओर जीआरपी तीनो की एक दूसरे के पाले में गेंद फेंक कर अपनी जिम्मेदारी से बच कर कार्यवाही नही कर रहे। जिसके चलते अपराधियों के इतने हौंसले बुलंद हो गए की रात रात भर दर्जनों की तादात में डेरा डालकर दहशत फैलाते नजर आते है।जानकारी के मुताबिक महारानी लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन की सीमा परिसर में बना सेंटर प्लेस में बिक्री की गई दुकानों में से कुछ का विवाद चल रहा है। विवाद लगातार इतना बढ़ गया की अब वहां बर्चस्व की जंग जारी हो गई। इस सेंटर प्लेस पर अवैध रूप से कब्जा कर प्रतिबंधित खाद्य सामग्री खुले आम बिकवाई जा रही। यह कारोबार करने के लिए दबंग लोग किसी तथा कथित मीडिया, राजनेतिक दल और अपराधियों का सहारा ले रहे है। वर्चस्व की जंग इतनी बढ़ गई है, की एक दिन यहां खूनी खेल भी हो सकता है। यह सेंटर प्लेस पर सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने में नवाबाद, रेलवे ओर जीआरपी तीनो ही एक दूसरे के पाले में गेंद फेंक रहे, ओर कार्यवाही करने से तीनो ही बच रहे। जबकि सूत्र बताते है यहां अवैध कारोबार का शुल्क हर महीने तीनो विभागों में गुप्तचरों द्वारा पहुंच जाता है। इसलिए तीनो विभाग अपने अपने कानों में रूई डालकर खामोश बैठे है। इस अवैध कारोबार से प्रतिदिन होने वाली पचास से साठ हजार की आय देख इस कारोबार में राजनेतिक गुर्गे भी शामिल हो गए जो पुलिस प्रशासन रेलवे पर अपना दबाव बनाकर जमकर अवैध कारोबार करवा रहे है। इस कारोबार में रात नौ बजते ही ऐसे ऐसे बड़े बड़े शातिर अपराधियों का डेरा जमने लगता है, जिनका इस सेंटर प्लेस से दूर दूर तक कोई वास्ता नहीं। लेकिन सेंटर प्लेस पर इसलिए आते है क्योंकि इस अवैध कारोबार को वही लोग संरक्षण देकर हवा दे रहे। सूत्र बताते है, यहां होने वाले अवैध कब्जे ओर अवैध कारोबार की फोटो वीडियो कई बार वायरल हो चुकी लेकिन सत्ता की आड़ में हो रहे इस खेल में मूक दर्शन बने तीनो ही जिम्मेदार विभागों की उदासीनता के चलते एक दिन यहां खूनी खेल हो सकता है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here