झांसी। रेलवे स्टेशन के सामने बने सेंटर प्लेस की दुकानों पर स्टांप की दम पर हो रहे अवैध कब्जों को लेकर एक पक्ष ने दुकान मालिक का हस्ताक्षर किया हुआ स्टांप दिखाते हुए बताया की वह पूर्ण रूप से वैध है, दुकान मालिक उसके साथ धोखा धडी कर रहा है। वही इस प्रकरण के मीडिया में आने के बाद दुकान मालिक खुल कर सामने आ गया। दुकान मालिक ने बताया की दुकानों पर अवैध कब्जा कर जिस स्टांप को दिखाया जा रहा उस पर जो हस्ताक्षर बने है वह उसके नही है, उसके हस्ताक्षर पूर्ण रूप से फर्जी और कूट रचित दस्तावेज तैयार कर दुकानें हड़पने के लिए बनाए गए है। दुकान मालिक संदेश गुप्ता ने बताया की इस फर्जी स्टांप को न्यायालय ने पूर्व में ही संज्ञान लेते हुए अवैध कब्जा करने वाले फर्जी दस्तावेज तैयार करने पर उन्हे 2021 में ही धारा 406.420.467.471 में न्यायालय में तलब कर लिया था। जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। दुकान मालिक ने बताया की दुकान पर अवैध कब्जा करने वाले शातिर लोग लगातार कब्जा कर रहे ओर बार बार उसी फर्जी स्टांप को दिखा कर पुलिस, रेलवे ओर जिला प्रशासन को गुमराह कर रहे है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






