झांसी। देहरादुर में आयोजित की गई ओपन एथलेटिक चैंपियन शिप में झांसी रेलवे से रिटायर्ड इंजीनियर ने एक गोल्ड और दो कांस्य पदक जीत कर झांसी का नाम रोशन कर दिया।प्रेमनगर क्षेत्र के खातिबाब मंदिर के पास रहने वाले मिश्री लाल झांसी में रेलवे में इंजीनियर पद से रिटायर्ड हो चुके है। अभी हाल ही में उत्तराखंड के देहरादून में 26 ओर 27 जून को आयोजित की गई ओपन एथलेटिक चैंपियन शिप में भाग लिया था। जिसमे उन्होंने एक गोल्ड और दो कांस्य पदक जीत कर झांसी का नाम रोशन किया। मिश्री लाल ने बताया की इसके पहले वह सन 80 में भी गोल्ड जीत चुके है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






