झांसी। राहत वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष हाजी सईद खां और स्पोर्टस विंग की अध्यक्षा आशिया सिद्दीकी ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया। इस वर्ष सोसायटी द्वारा जीवनशाह, किले की तलहटी, ध्यानचंद स्टेडियम के आस-पास, मुक्ताकाशी मंच के आस-पास और काशीराम कालोनी में सहजन के पेड़ांे के पचास से अधिक बीज रोपे गये। इसके अलावा नीम के पेड़ों के पास गिलोय की बेल भी रोपी गयीं क्योंकि कहा जाता है कि जो गिलोय की बेल नीम पर फैलती है वो बहुत अधिक फायदेमंद होती है। अध्यक्ष हाजी सईद खां ने कहा कि सोसायटी हर बरसात के मौसम में सिर्फ फलदार पेड़ लगाने का कार्य करती है। पिछले वर्षो में भी सोसायटी ने अनेकों सहजन के पेड़ लगाये हैं। सहजन की फली बहुत लाभ दायक होती है और गठिया रोग के लिए दवा का काम करती है। इसके अलावा इसको पंसद करने वाले इसकी सब्जी बनाकर खाते हैं।प्रबन्धक मज़हर अली ने कहा कि सोसायटी द्वारा ध्यानचंद स्टेडियम, काशीराम कालोनी और मैथलीशरण गुप्त पार्क में लगाये गये सहजन के पेड़ अब फली देने लगे हैं और बहुत से लोग इनको तोड़ कर इसकी सब्जी बनाकर इसका इस्तेमाल करते हैं। सोसायटी द्वारा लगाये गये सहजन के पेड़ों से आम जन लाभान्वित हो रहा है। आज विभिन्न जगहों पर सहजन के बीज और आम के पेड़ रोपे गये। इस मौके पर मज़हर अली, आबिदा बेगम, मेवा लाल भण्डारिया, शहनवाज हुसैन, रशीद मसूरी, सुनील कुमार अतरौलिया, मुनीर अहमद, डा0 शहवाज खान, एम बी सिददीकी, अनिल रिछारिया, आसिफ खान, इनाया अली उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






