झांसी। पसरट वाली गली स्थित श्री रघुनाथजी महाराज मंदिर में विवाह पंचमी पर आकर्षक कार्यक्रम होंगे। 28 को भव्य बरात नगर भ्रमण करेंगी। बरात में 101 महिलाएं मंगल कलश लेकर मंगल गीत गाएगी। रघुनाथ जी मंदिर पत्रकारों को जानकारी देते हुए आयोजकों ने बताया कि विवाह पंचमी पर मंदिर से भगवान की बरात निकालने की परंपरा दो सौ वर्ष से भी ज्यादा पुरानी है। मंदिर में भगवान रघुनाथ जी के साथ श्री कृष्ण व माता जानकी विराजमान है। प्रधान पुजारी बालकृष्ण नायक ने बताया कि 28 को बरात का नगर भ्रमण, 29 को भावर व पांव पखराई, 30 को श्री राम कलेवा, एक दिसंबर को भंडारा, 2 को श्री रामार्चा और 3 को श्री जानकी जी विदायी रस्म होगी। कार्यक्रम में बुंदेली वैवाहिक गीत कलाकारों द्वारा गाया जाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओ से आग्रह किया कि वह अधिक से अधिक संख्या में विवाह पंचमी कार्यक्रमों में सम्मिलित हो। संचालन पीयूष रावत ने किया और आभार चेतन व अभिषेक नायक ने व्यक्त किया। इस अवसर पर जीतू सोनी ,राकेश बिलैया ,महेश अग्रवाल ,स्वतंत्र नाचोला, टिंकू निखरा,अक्कू निखरा,कैलाश मिश्रा,अमित साहू,राजीव शर्मा, आराधना शर्मा रघुनाथ जी आरती परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






