झांसी। तोड़ीफतेहपुर में एक सप्ताह पूर्व धारदार हथियार से महिला के टुकड़े टुकड़े कर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी 25 हजार के इनामिया प्रदीप उर्फ दीपक अहिरवार निवासी गरौठा के ग्राम पसौरा की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की बंदूक की गोली पैर में लगने से आरोपी घायल हो गया। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से बाइक, तमंचा कारतूस दो मोबाइल फोन बरामद कर लिए है। इधर देर रात हुई मुठभेड़ की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी। आपको बता दे कि 13 अगस्त को तोड़ी फतेहपुर के गांव में कुआं में बोरे में बंद महिला के हाथ पैर मिले थे। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराने का प्रयास किया था। करीब दो दिन बाद महिला की पहचान रचना यादव के रूप में हुई थी। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल ओर साक्ष्य के आधार पर मृतिका महिला के प्रेमी ओर उसके साथी को गिरफ्तार किया था। इस दौरान मृतिका महिला रचना यादव के प्रेमी आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए बताया था कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर फरसा से काटकर रचना की इसलिए हत्या कर दी थी क्योंकि वह उससे शादी करने का दबाव बना रही थी। पूछताछ में बताया था कि रचना का सर उसने काट कर घटना छिपाने के लिए नदी में फैंक दिया था और हाथ पैर बोरे में बंद कर कुआं में फेंक दिया था। पुलिस ने संजीव ओर संजय पटेल दोनो आरोपियों को जेल भेजते हुए प्रकाश में आए दीपक उर्फ प्रदीप अहिरवार की तलाश शुरू कर दी थी। इधर हत्याकांड के फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया था। एसएसपी के निर्देशन में फरार आरोपी दीपक उर्फ प्रदीप अहिरवार की तलाश में लगी स्वाट ओर तोड़ी फतेहपुर पुलिस का जंगलों में दे रात आमना सामना हो गया। दीपक उर्फ प्रदीप पुलिस टीम को देख भागने लगा और तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस टीम ने भी फायरिंग की। जिसमें एक गोली आरोपी दीपक उर्फ प्रदीप के पैर में जा लगी ओर वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए उसे उपचार के लिए मेडिकल भेजा वही उसके कब्जे सी एक तमंचा दो जिंदा कारतूस एक बिना नंबर की बाइक बरामद की।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


