Home उत्तर प्रदेश बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने विधानसभा में उठाये क्षेत्र में लोगों...

बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने विधानसभा में उठाये क्षेत्र में लोगों की समस्याओं से जुड़े सवाल

24
0

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने अपनी विधानसभा क्षेत्र से मिली विभिन्न शिकायतों को सोमवार को विधानसभा के प्रथम सत्र के दौरान उठाया।राजीव सिंह पारीछा श्री पारीछा ने उपमुख्यमंत्री से पूछा कि प्रदेश में पोस्टमार्टम का समय निश्चित होने के कारण कई शवों का पोस्टमार्टम उनके निर्धारित समय सीमा पर नहीं हो पाता है जिससे जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है व शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है। उन्होंने पूछा कि क्या सरकार चौबीस घंटे पोस्टमार्टम की सुविधा उपलब्ध कराने पर विचार करेगी यदि नहीं करेगी तो क्या वजह है।इस प्रश्न के जवाब में पिछले आदेशों का हवाला देते हुए बताया गया कि कुछ विशेष परिस्थितियों को छोड़कर सभी जनपदों में 24 घंटे पोस्टमार्टम कार्य चिकित्सकों की रोस्टरवार ड्यूटी लगाकर किया जाता है। इसलिए जो सुविधा पहले ही मौजूद है उसे फिर से उपलब्ध कराने का प्रश्न ही नहीं उठता।श्री पारीछा ने पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह पूछा कि जनपद झांसी के बबीना विधानसभा क्षेत्र में चिरगांव ब्लाॅक के रावतपुरा गांव में आवारा पशुओं से किसानों की फसल को बचाने के लिए गांव में क्या गौशाला का निर्माण कराया जायेगा।इसके जवाब में मंत्री ने नकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि रावतपुरा गांव के निकट के गांव कुकरगांव और लौड़ी में एक पहले ही गौ आश्रयस्थल संचालित हैं जिसमें क्रमश: 408 एवं 98 गौवंश संरक्षित हैं। वहीं चिरगांव क्षेत्र की बात करों तो वर्तमान में 31 स्थायी और अनस्थायी गौ आश्रय स्थल क्रियाशील हैं, जिनमें 7453 निराश्रित गौवंश पहले से ही संरक्षित हैं। ऐसेी स्थिति में चिरगांव ब्लॉक के रावतपुरा गांव में एक नयी गौशाला का निर्माण संभव नहीं है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here