Home उत्तर प्रदेश जेडीए की कार्यवाही पर उठाया सवाल, प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन, कहा...

जेडीए की कार्यवाही पर उठाया सवाल, प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन, कहा आराजी संख्या कही की ओर सील कर दिया विवाह घर

22
0

झांसी। करीब एक वर्ष से नियम विरुद्ध संचालन करने के आरोप में सील लगाकर बंद पड़े विवाह घर के संचालक ने आज उत्तर प्रदेश की प्रभारी मंत्री को ज्ञापन देकर जेडीए की कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए विवाह घर पर लगी सील को खुलवाने की मांग की। डेढ़ सौ से अधिक पेजों की बनी जांच रिपोर्ट का पुलिंदा राज्यमंत्री ने पीड़ित से लेते हुए जिलाधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए है। सीपरी बाजार के नंदन पुरा शिवपाल सिंह आदि ने आज सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री को जांच रिपोर्टों का पुलिंदा सौंपते हुए कहा कि जेडीए ने करीब एक वर्ष पूर्व उनका विवाह घर विपक्षियों के द्वारा दिए गए शिकायती पत्र पर सील कर दिया था। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि जिन विपक्षियों ने शिकायत की थी उसमें उन्होंने आराजी संख्या 718/2 बताते हुए कहा था कि विवाह घर उनकी जमीन में चल रहा ओर जेडीए ने उसी शिकायती पत्र पर बिना जांच किए उसे सील कर दिया। पीड़ित ने बताया कि जबकि उनका विवाह घर नारायण गार्डन नंदन पुरा में आराजी संख्या 721/2, 647/1,719,720/3, एवं 646 में निर्मित है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में वह लगातार प्रशानिक अधिकारियों के यहां जाकर सभी जगह से जांच कराई ओर सभी विभागों की डेढ़ सौ पेजों की जांच रिपोर्ट देने के बाद भी जेडीए उनके नारायण गार्डन विवाह घर की सील नहीं खोल रहा। उन्होंने कहा कि एक वर्ष में लाखों का नुकसान हो गया ओर परिवार ओर उनके कार्य करने वाले मजदूर भुखमरी की कगार पर आ गए। प्रभारी मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेकर जिलाधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here