Home उत्तर प्रदेश गुणवत्ता पर समझौता नहीं होगा, भ्रष्टाचार की शिकायत पर होगी कड़ी कार्यवाही

गुणवत्ता पर समझौता नहीं होगा, भ्रष्टाचार की शिकायत पर होगी कड़ी कार्यवाही

22
0

झांसी। निर्माण कार्य में बिलंब और गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा। भ्रष्टाचार की शिकायत पर होगी कड़ी कार्यवाही। यह निर्देशन झांसी सर्किट हाउस में विभागीय समीक्षा करने आए उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग मंत्री जतिन प्रसाद ने अफसरों को दिए।गुरुवार को सर्किट हाउस में लोक निर्माण विभाग और सेतु निगम की समीक्षा करने आए सरकार के मंत्री जतिन प्रसाद ने समीक्षा करने के बाद प्रेस को बताया की उत्तर प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस पर कार्य कर रही है। सरकार के इस कार्य की अफसरों और कर्मचारियों को निर्देश दे दिए गए है की भ्रष्टाचार वर्दास्त नही किया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा की समीक्षा के दौरान सड़के निर्माणाधीन है। विंदू बार की गई समीक्षा रेलवे ओवर ब्रिज सेतु निर्माण निगम द्वारा जो कार्य हो रहे है उन्हे जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए। जीरो टॉलरेंस पर कार्य करें, गुणवत्ता से समझौता बर्दास्त नही किया जाएगा। बिलंब से कार्य और ढिलाई भी बर्दास्त नही की जाएगी। कार्य में बिलंब की शिकायत मिलने पर समीक्षा की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही होगी। साथ ही उन्होंने बताया की सेतु निगम की नई ऑडिट स्कीम आई है। जिसमे साल में दो बार ऑडिट किया जायेगा। समीक्षा के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, मऊरानीपुर विधायक रश्मि आर्य, महापौर रामतीर्थ सिंहल आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here