Home उत्तर प्रदेश विलक्षण बहुमुखी प्रतिभा के धनी “क़मर” झांस्वी ने लेखनी के माध्यम से...

विलक्षण बहुमुखी प्रतिभा के धनी “क़मर” झांस्वी ने लेखनी के माध्यम से समाज को प्रदान की नई दिशा – प्रणय श्रीवास्तव राष्ट्रपति पुरुस्कृत शायर हाजी सिद्दीक़ “क़मर” झांस्वी को पुण्यतिथि पर किया याद

24
0

झाँसी।एजुकेशनल एंड माइनॉरिटीज़ वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में अंदर ओरछा गेट स्थिति मदर इंडिया कान्वेंट जू. हाई स्कूल में राष्ट्रपति पुरुस्कृत बुंदेलखंड के मारूफ शायर हाजी सिद्दीक़ “क़मर” झांस्वी की पुण्यतिथि पर एक संगोष्ठी जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व सचिव प्रणय श्रीवास्तव एड. के मुख्य आतिथ्य, राजेश चौरसिया एड. के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुई!संगोष्ठी की अध्यक्षता याक़ूब अहमद मंसूरी एड. ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रणय श्रीवास्तव ने कहा कि हाजी “क़मर” विलक्षण बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे, जिन्होंने अपनी लेखनी के माध्यम से समाज की दशा को उजागर कर नई दिशा प्रदान की!हाजी क़मर झांस्वी की लिखी पुस्तकें इल्म बराये अमल, रिसाला दीन दुनियां, प्यार का राही, माहे रज़व से ईदे कुर्वा तक, स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी उर्दू शायर, आमाले हज व ज़ियारत, ये दस्ते जुनू परवानोँ का, हिंदी -उर्दू साहित्यकारों के लिए अनमोल धरोहर एवं साहित्यकारों, कवियों और शायरों के लिए प्रेरणा स्रोत है।अध्यक्षता करते हुए याक़ूब अहमद मंसूरी एड. ने कहा कि हाजी क़मर एक नेक दिल, जिन्दादिल व मिलनसार व्यक्ति थे।आपने उनकी सामाजिक एबं शैक्षिक सेवाओं की सराहना करते हुए उनका अनुसरण करने का आह्वान किया। संगोष्ठी को राजेश चौरसिया एड., मास्टर अलीम,शायर दानिश,पार्षद अब्दुल जाविर आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर शाकिर खान, नईम खान, क़दीम अहमद, मिर्ज़ा नफीस, प. शिवाकांत, फ़िरोज़ खान, नदीम अहमद, ओम प्रकाश,लोकेश भट्ट, राशिद मंसूरी, आसिफ खान, रिज़वाना गौरी, नाज़नीन, विनीता सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन एवं आभार मो. फ़ारूक़ एड. ने व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here