झांसी। गांव के रहने वाले दबंगों द्वारा बहु को आए दिन छेड़खानी ओर परेशान करने का विरोध करने पर दबंगों ने दलित महिला को जाती सूचक शब्दों से अपमानित कर धमकाया है। पीड़ित ने जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। उलदन थाना क्षेत्र के राजगीर निवासी दलित महिला ने जिलाधिकारी कार्यालय में दिए शिकायती पत्र में बताया कि गांव के रहने वाले दबंग उसकी बहु पर काफी समय से बुरी नीयत रखते है, कई बार आते जाते समय उसका बुरी नीयत से हाथ पकड़ कर छेड़खानी की। महिला का आरोप है इसको लेकर जब उसने विरोध किया तो दबंगों ने 14 मई को उसे व उसके पुत्र को गांव में रोककर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए मारपीट की ओर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता ने जिलाधिकारी से कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






