Home उत्तर प्रदेश माय भारत के अंतर्गत जिला अस्पताल में चलाया जन सेवा अभियान

माय भारत के अंतर्गत जिला अस्पताल में चलाया जन सेवा अभियान

24
0

झांसी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वाधान में ये दीपावली माय भारत के साथ कार्यक्रम के अंतर्गत संपूर्ण देश में 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक विभिन्न अभियान चलाए जा रहे है। आज जिला युवा अधिकारी विशाल सिंह और वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ गोकुल दुबे के नेतृत्व में नेहरू युवक केंद्र के युवा स्वयंसेवकों ने जिला अस्पताल में जन सेवा अभियान चलाया जिसके तहत सभी स्वयंसेवकों ने अस्पताल में आने जाने वाले मरीजों का मार्गदर्शन किया, उनके फॉर्म भरवाने में मदद की और ओ०पी०डी० के कमरों से लेकर दवाई वितरण संबंधी कार्यों में मदद की। स्वयं सेवकों द्वारा कतार लगाने और बुढ़े लोगों को स्ट्रेचर ट्रॉली आदि से खिसकाने आदि में मदद की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रमुख अधीक्षक डॉ पी० के० कटियार द्वारा कार्यक्रम के शुरुआत में बताया गया कि किस तरह युवाओं को स्वयंसेवा संबंधी कार्यों में आगे आना चाहिए और किस तरह उन्हें खुदका और अपने आसपास रह रहे सभी लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि इस दिवाली के लिए जिला अस्पताल की सभी तैयारियों पूर्ण हो चुकी है और गत दिवसों से युवाओं की सहभागिता होने से सभी चिकित्सकों को मदद मिल रही है।इस कार्यक्रम में मौजूद अन्य अतिथि डॉ प्रताप सिंह, डॉ एस के सोनी, डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ कंचन पाल और डॉ शिकाफा जाफ़रीन ने अपने अपने क्षेत्र की सामान्यतः होने वाली बीमारियों के बारे में परिचय दिया और युवाओं को अवगत कराया कि कैसे अपनी दिनचर्या में सामान्य बदलाव करके बहुत सी गंभीर बीमारियों से बचाव संभव है। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मौके पर उपस्थित युवा प्रतिनिधि अंकित श्रीवास्तव और बृजेंद्र कुशवाहा ने जानकारी दी कि पुरुषों में अभिषेक सिंघल, शाहदाज, श्रेयांश, अश्वेंद्र, शिवम, सचिन, अश्वनी, अंकिश, संजीव, मृत्युंज, अरमान, जय, आनंद ने सराहनीय कार्य किया है। वहीं महिलाओं वर्ग में फिरदौस, सानिया, प्रगति, अंकिता, साक्षी यादव, अनुष्का, निशा, स्नेहा, आकांक्षा, हिमांशी, साक्षी नीखरा, अनन्या और अलीशा ने उत्तम कार्य किया है। इन सभी को अन्य उपस्थित स्वयंसेवकों के सामने बधाई दी गई और यह स्वयंसेवा का कार्य दिवाली के बाद तक चलता रहेगा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here