
झांसी। आज नितिश कुमार, प्रबन्ध निदेशक, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, उ0प्र0 की अध्यक्षता में झांसी महानगर के नगरीय, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति में आने वाली तकनीकी समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में सांसद झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र अनुराग शर्मा, सदर विधायक रवि शर्मा, विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत, सदस्य विधान परिषद रामतीर्थ सिंघल एवं सदस्य विधान परिषद श्रीमती रमा निरंजन की गरिमामयी उपस्थिति रही।
बैठक में प्रबन्ध निदेशक, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड नितिश कुमार ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारी जनप्रतिनिधि सहित आमजनमानस के विद्युत आपूर्ति से सम्बन्धित फोन अनिवार्य रुप से उठायें। आगामी समय में जनप्रतिनिधियों द्वारा इस प्रकार की लापरवाही पुनः दर्शाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुये कहा कि झांसी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति में आने वाली तकनीकी समस्याओं के निराकरण हेतु जनप्रतिनिधियों द्वारा दिये गये 220/132 केवी क्षमता के उप संस्थान की स्थापना हेतु भूमि चिन्हांकन उपरान्त अग्रिम कार्यवाही पूर्ण की जायेगी। उन्होने निर्देश दिये कि अधिकारी सदैव जनप्रतिनिधियों के सम्पर्क में रहें, जिससे आमजनमानस के विद्युत आपूर्ति की शिकायतों में कमी आ सके। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में जर्जर तार एवं क्षतिग्रस्त पोल की सूचना प्राप्त होते ही शीघ्रता से मरम्मत करायें। ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर प्राथमिकता से कार्यवाही करें, जिससे ओवरलोड के कारण क्षमता वृद्धि में अवरोध न हो। ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत चोरी की शिकायतों पर अंकुश लगाने के लिए सम्बन्धित लाइनमैन की कार्यशैली पर निगरानी रखे। नगरीय क्षेत्र सहित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत बिल बकाया भुगतान की अधिकतम धनराशि वाले उपभोक्ताओं का चिन्हांकन कर प्राथमिकता से कार्यवाही करें।
बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा आमजनमानस को विद्युत आपूर्ति में होने वाली समस्याओं की जानकारी प्रदान करते हुये कहा कि झांसी क्षेत्र में तैनात विद्युत अधिकारियों द्वारा विद्युत सम्बन्धी शिकायत करने पर दूरभाष पर सम्पर्क नहीं किया जाता है। गर्मी के मौसम में आमजनमानस को विद्युत आपूर्ति की समस्याओं का अत्यधिक सामना करना पड़ा। अधिकारी सुचारु विद्युत आपूर्ति हेतु तकनीकी समस्याओं के निस्तारण में आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करें। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा झांसी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रबन्ध निदेशक महोदय के समक्ष 220/132 केवी क्षमता के उप संस्थान के निर्माण का प्रस्ताव रखा गया।
बैठक में झांसी परिक्षेत्र में तैनात विद्युत विभाग वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बताया गया कि झांसी नगर निगम सहित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में उपभोक्ताओं को विभाग द्वारा लगभग 01 लाख 42 हजार विद्युत संयोजन दिये गये है, जिसके तहत उपभोक्ताओं को 440 एमवीए के करंट के लोड सेंशन के सापेक्ष 350 एमवीए क्षमता का लोड प्रवाहित किया गया है।
बैठक में निदेशक (वाणिज्य) दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अजय अग्रवाल, मुख्य अभियंता विद्युत पारेषण सत्येन्द्र कुमार, मुख्य अभियंता विद्युत वितरण ए0पी0 खान, अधीक्षण अभियंता नगरीय विद्युत चन्द्रजीत प्रसाद, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण विद्युत एनुल होदा सहित विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता सहत अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





