Home उत्तर प्रदेश मेयर राम तीर्थ द्वारा किए गए विकास कार्यों की जनता कर रही...

मेयर राम तीर्थ द्वारा किए गए विकास कार्यों की जनता कर रही प्रशंसा

26
0

झांसी। नगर निगम 2017 से मेयर बने राम तीरथ सिंहल का एक ही उद्देश्य रहा विकास सिर्फ विकास। इसी मुद्दे को लेकर उन्होंने ऐसे ऐसे गली मोहल्ले जो नगर निगम वार्ड में जरूर आते है लेकिन देहात ही उन्हे समझा जाता है। उसकी तस्वीर बदल कर रख दी। झांसी सिटी से लगा भट्टा गांव जहां कभी लोगों ने नही सोचा था की यहां की गद्दे और मिट्टी धूल से भरी सड़क से उन्हे छुटकारा मिलेगा। 2017 में राम तीरथ सिंहल के मेयर बनते ही भट्टा गांव की सड़के चमचमा उठी, सुंदर पार्क और रोशनी से कभी अंधेरे में रहने वाला क्षेत्र आज जगमगा रहा है। यह सब देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व मे सदर विधायक रवि शर्मा नगर निगम महापौर राम तीर्थ सिंघल के अथक प्रयास से महानगर में विकास गंगा बह रही है, बात अगर झाँसी के नगर निगम के मेयर की तो इन्होने हर बार्ड मे विकास कार्य कराये हैँ जिससे जानता मे खुशी की लहर हे ! चाहे बात करे सफाई विवस्था की चाहे सड़को की साथ हि सड़क किनारे जलने वाली स्ट्रीट लाइट सब कार्य दुरुस्त हे ! इस सरकार मे सड़क गड्डे मुक्त हुई हे ! बात करे भट्टेगाव की तो यहां पहले की स्थिति बहुत दहनीय थी ! लोग यहां से निकलने मे कतराते थे ! इस क्षेत्र मे पहले की अपेक्षा बहुत बदलाव आया है ! भट्टा गांव में रहने वाली जनता इस बदलाव को देख काफी खुश नजर आई ! आइये आपको सुनाते है क्षेत्र में रहने वाली जनता कि मुंह जवानी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here