Home उत्तर प्रदेश महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता :...

महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : उपाध्यक्ष, राज्य महिला आयोग

26
0

झांसी। आज उपाध्यक्ष (उपमंत्री स्तर प्रभार), उ0प्र0 राज्य महिला श्रीमती चारु चौधरी द्वारा अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला महिला चिकित्सालय एवं वृद्वाश्रम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उपाध्यक्ष द्वारा सर्वप्रथम जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया, यहां पर उन्होने चिकित्सक उपस्थिति पंजिका, ओपीडी, महिला वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, एसएनसीयू (सिक न्यू बोर्न केयर यूनिट) तथा प्रसूता महिला शौचालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिला चिकित्सालय में डयूटी के दौरान तैनात चिकित्सक सहित अन्य स्टाॅफ उपस्थित पाये गये। अस्पताल में सफाई व्यवस्था सहित उपचार सम्बन्धी अन्य व्यवस्थायें संतोषजनक पायी गयी। निरीक्षण में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 राजनारायण ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिला महिला चिकित्सालय में पात्र महिलाओं को गर्भावस्था से लेकर प्रसव की अवधि से मध्य सभी प्रकार की निःशुल्क परीक्षण सेवायें तथा अन्य स्वास्थ्य सेवायें निःशुल्क प्रदान की जाती है। निरीक्षण में उपाध्यक्ष ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि अस्पताल में तैनात नर्सिंग स्टाफ के साथ आशा एवं एएनएम को समय-समय पर स्वास्थ्य सेवाओं सम्बन्धी आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करायें, जिससे अस्पताल में आने वाली महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें मुहैया करायी जा सके। उन्होने कहा कि महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस हेतु स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारी जनपद में स्थापित स्वास्थ्य इकाईयों पर प्रदान की जा रही उपचार सेवाओं का समय-समय पर औचक निरीक्षण करें, जिससे निरीक्षण में परिलक्षित कमियों को दूर कर महिलाओें को स्वास्थ्य सम्बन्धी बेहतर इलाज एवं परामर्श प्रदान किये जाये। जिला महिला चिकित्सालय में तैनात कार्मिकों एवं संविदा कर्मियों के तैनाती स्थलों में परिवर्तन करें, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में तैनात कर्मिकों को भी जिला चिकित्सालय में आने वाले रोगियों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हो सके। उन्होने यातायात विभाग को निर्देशित करते हुये कहा कि जिला चिकित्सालय के आस-पास लगने वाले ट्रैफिक जैम की समस्या का समाधान करें, जिससे उपचार हेतु प्रसूताओं को लाने ले जाने में एम्बुलेंस चालकों को किसी प्रकार की समस्या न हो और महिलाओं को सरकार के मंशानुरुप निर्विवाद रुप से स्वास्थ्य सेवाओं का शत-प्रतिशत लाभ प्राप्त हो सके। अस्पताल में तैनात नर्सिंग स्टाफ महिला प्रसूताओं एवं उनके परिजनों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार करें। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को सभी प्रकार की उपचार सम्बन्धी दवायें निःशुल्क उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि जिला महिला चिकित्सालय में चिकित्सकों की कमी को देखते हुये शासन से 02 एनिस्थीसिया चिकित्सकों की मांग हेतु शासन से पत्राचार किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सुधाकर पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार पटेल, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती ललिता यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी, अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here