झांसी। नारायण बाग तिराहे से लेकर श्याम चौपड़ा तक की जीर्णशीर्ण पड़ी बदहाल सड़क से परेशान होकर आज क्षेत्रीय लोगों ने हिन्दू संगठन के लोगों के साथ पैदल मार्च कर विरोध प्रकट किया। उन्होंने जिला प्रशासन, जन प्रतिनिधियों से सड़क बनवाने की मांग की है। डांसिंग सड़क को लेकर सनातनी हिंदू सेवा संगठन किया पैदल मार्च आपको बता दें नारायण बाग तिराहा से लेकर मरघट चौराहे तक सड़क का बुरा हाल है इस रोड को लोग डांसिंग रोड के नाम से पुकारने लगे हैं यहां पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं सड़क का नाम तो निशान नहीं हजारों की संख्या में लोग रोज घर पर निकलते हैं परंतु ना तो जनप्रतिनिधि ना ही लोक निर्माण विभाग मुख्य रूप से इसके लिए जिम्मेदार है लेकिन सालों से सड़क को नहीं बनवाया जा रहा है। जबकि यह सड़क शहर की प्रमुख सड़क है इसी को लेकर अब लोग आंदोलन पर उतारू हो गए हैं सड़क का हाल देखकर आप खुद समझ जाएंगे , झांसी स्मार्ट सिटी के नाम पर किस प्रकार से करोड़ों रुपए नगर निगम खर्च कर रहा है लेकिन मूल सुविधाओं से लोग अभी भी बहुत दूर है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


