Home उत्तर प्रदेश किराया एवं नामांतरण शुल्क वृद्धि के विरोध में महापौर का घेराव कर...

किराया एवं नामांतरण शुल्क वृद्धि के विरोध में महापौर का घेराव कर प्रदर्शन व ज्ञापन दिया

26
0

झांसी। आज नगर निगम द्वारा नगर निगम की दुकानों लगभग 1300 दुकानों पर बेतहाशा किराया एवं नामांतरण शुल्क वृद्धि के विरोध में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय पटवारी के नेतृत्व में सैकड़ो दुकानदारों ने आज नगर निगम में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महापौर से पूर्व में आज दोपहर में 1:30 का समय लेकर आज दुकानदार अपना प्रतिष्ठान बंद कर के नगर निगम पहुंचे समय लेने के पश्चात भी महापौर के न मिलने पर व्यापारियों ने 2:30 बजे तक महापौर का इंतजार किया जब महापौर नहीं आए तो दुकानदार आग बबूला हो गए और उन्होंने महापौर की कुर्सी को घेरते हुए महापौर के कक्ष में नारेबाजी शुरू कर दी और महापौर की अनुपस्थिति में महापौर की कुर्सी पर महापौर के नाम ज्ञापन चस्पा कर दिया व महापौर कक्ष में ही धरने पर बैठ गए !इस पूरे घटनाक्रम की जैसे ही महापौर को जानकारी हुई तो उन्होंने मोबाइल पर संजय पटवारी से बात करते हुए तुरंत नगर निगम आने के लिए कहा जिस पर व्यापारी ने महापौर के आने के बाद महापौर को ज्ञापन देते हुए अपना रोष व्यक्त किया वह कहां की नगर निगम द्वारा बेतहाशा किराया बुद्धि एवं नामांतरण शुल्क को कम किया जाए एवं व्यापारियों को जो नोटिस दिए गए हैं उन्हें वापस लिया जाए व्यापारियों का रोष एवं उनकी भावनाओं को देखते हुए महापौर बिहारी लाल आर्य ने व्यापारियों को अस्वस्थ किया कि नोटिस पर कार्रवाई नहीं की जाएगी एवं नामांतरण शुल्क एवं किराया विधि पर सदन में विचार करके कम किया जाएगा इस अवसर पर इलाइट चौराहे व्यापार मंडल के अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता, महामंत्री गुड्डन अग्रवाल, पीयूष आनंद, आशीष बिरथरे ,बृजेंद्र अग्रवाल, किशन पंजाबी, गुलशन अरोड़ा, मुकेश साहू, असगर खान, राजकुमार साहू, कुंज बिहारी गुप्ता, प्रदीप कुमार, संजय गुप्ता, सुरेश मामा, मोनू दुबे, पवन गुप्ता, गगन अरोरा, मोहम्मद खालिद, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here