“झांसी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि वर्ष 2024-25 के लिये “गुरु गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार” हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किये गये है। उक्त पुरस्कार ऐसे महानुभावों को प्रदान किया जाना है, जिन्होने मानवाधिकारों की रक्षा, सामाजिक, न्याय, एवं राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट कार्य किया हो या इस कार्य हेतु पूर्णतः समर्पित रहे हों, उनको सार्वजनिक रुप से सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा गुरु गोविन्द सिंह जी के जन्म दिवस (05 जनवरी) पर “गुरु गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार” प्रदान किये जाने व रुपये एक लाख का नगद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र दिये जाने की व्यवस्था है। उन्होने बताया कि जनपद से “गुरु गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार” के मापदण्डों को पूरा करने वाले पात्र महानुभावों के न्यूनतम एक-एक प्रस्ताव उनके द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यो का तथ्यात्मक विवरण एवं अभिलेखीय साक्ष्यों के साथ संलग्न प्रारुप में स्पष्ट आख्या एवं संस्तुति सहित शासन को 30 सितम्बर 2024 तक उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गयी है। प्रेषित प्रस्ताव में सम्बन्धित के विरुद्ध कोई आपराधिक मामला प्रचलित/लम्बित नहीं होने का प्रमाण पत्र भी अंकित किया जाये। उन्होने अपर नगर आयुक्त, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत/खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये है कि “गुरु गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार” का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुये पात्र व्यक्तियों के प्रस्ताव निर्धारित प्रारुप पर 05 प्रतियों में प्रत्येक दशा में 05 सितम्बर 2024 तक विकास भवन, झांसी स्थित कार्यालय में उपलब्ध करायें।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






