झांसी। डॉ० आदर्श सिंह, आयुक्त, झाँसी मण्डल, झाँसी की अध्यक्षता में मण्डलान्तर्गत जल जीवन मिशन के अन्तर्गत निर्माणाधीन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक दिनांक 23.05.2023 को आयुक्त सभागार में की गई। योजनाओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि जनपद झाँसी में 10 नग योजनायें सतही श्रोत पर आधारित निर्माणाधीन है, जिनमें 648 ग्राम सम्मिलित है। इसी प्रकार जनपद जालौन में 4 नग योजनायें सतही श्रोत पर एवं 1 नग योजना नलकूप पर आधारित है. जिसके अन्तर्गत 255 नलकूप निर्मित किये जाने हैं। उक्त योजनाओं में कुल 856 ग्राम सम्मिलित है तथा जनपद ललितपुर में 15 नग योजनायें सतही श्रोत पर आधारित है, जिनमें 560 ग्राम सम्मिलित है।मण्डलान्तर्गत कुल 30 नग योजनायें निर्माणाधीन है, जिनकी औसत प्रगति 75 प्रतिशत है। तथा अनुबन्धित लागत रू. 3904.23 करोड़ है। जनपद झांसी में सतही श्रोत पर आधारित 10 योजनाओं में 195 ग्रामों में 52824 एफ०एच०टी०सी० के माध्यम से पेयजल आपूर्ति प्रारम्भ की गई है। जनपद ललितपुर में 195 ग्रामों में 35178 एफ०एच०टी०सी० के माध्यम से पेयजल आपूर्ति प्रारम्भ की गई है एवं जनपद जालौन में मैसर्स बी०जी०सी०सी० द्वारा निर्माणाधीन योजनाओं की प्रगति अत्यन्त धीमी पाई गई। मैसर्स बी०जी०सी०सी० द्वारा सम्पादित कराई जा रहे 3 नग सतही श्रोत योजनाओं में कोई भी एफ०एच०टी०सी० कनेक्शन नहीं किये गये है तथा 01 नग नलकूप आधारित योजना में 87 ग्रामों में 26600 एफ0एच0टी0सी0 के माध्यम से पेयजल आपूर्ति प्रारम्भ की गई है। इसी प्रकार जनपद जालौन में मैसर्स जी०बी०पी०आर० द्वारा निर्माणाधीन सला ग्राम समूह पेयजल योजना की प्रगति भी अत्यन्त धीमी पाई गई। आयुक्त, झाँसी मण्डल, झाँसी द्वारा मैसर्स बी०जी०सी०सी० द्वारा सम्पादित कराई जा रही जनपद जालौन एवं झाँसी की योजनाओं की प्रगति धीमी होने एवं मैसर्स जी०बी०पी०आर० द्वारा सम्पादित कराई जा रही जनपद जालौन की सला ग्राम पेयजल योजना की प्रगति धीमी होने पर कड़ा रोष व्यक्त किया गया एवं विभागीय अधिकारियों एवं अपर जिलाधिकारी, नमामि गंगे को फर्म के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य विभागों के अधिकारियों को योजना से सम्बन्धित जो भी कार्य पूर्ण किये जाने हेतु उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि योजना का लाभ आमजन मानस को जल्द से जल्द प्राप्त हो सके।बैठक में अधीक्षण अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) झांसी, अपर जिलाधिकारी ( नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति), झांसी / जालौन / ललितपुर, अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (ग्रामीण), जालौन/ ललितपुर एवं अन्य अधिकारीगण तथा कार्यदायी फर्मों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





