Home उत्तर प्रदेश महाकुंभ में झांसी जेल में बने उत्पाद मिलेंगे, बंदियों ने शुरू किया...

महाकुंभ में झांसी जेल में बने उत्पाद मिलेंगे, बंदियों ने शुरू किया कार्य

24
0

झांसी। महाकुंभ में अब झांसी की होगी अलग पहचान जेल के अंदर बंद बंदियों के द्वारा बनाए जा रहे उत्पाद वन जेल वन प्रोडक्ट के तहत बने उत्पाद अब प्रयागराज में आरंभ होने वाले कुंभ में भेजे जायेगे। अगले महीने से प्रयागराज में आरंभ होने वाले महाकुंभ में झांसी से वन जय वन प्रोडक्ट के तहत सॉफ्ट टॉय भेजे जाएंगे वही आपको बता दें कि झांसी जिला कारागार में बंदी यह सॉफ्ट टॉय बना रहे है, तस्वीरों में देखिए किस तरह 10 से 12 बंदियों की टोली इन प्रोडक्टों को तैयार करने में लगी हुई है। वहीं आपको बता दे कि प्रयागराज में इनकी प्रदर्शनी लगाई जाने के साथ ही इनकी बिक्री होगी। बिक्री से मिलने वाला पैसा कैदियों के हुनर और विकास पर खर्च होगा। उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के कारागारों को वन प्रोडक्ट के तहत चिन्हित वस्तुओं को महाकुंभ में भेजने को कहा गया है पिछले साल ही कारागारों में वन जिला वन प्रोडक्ट की तर्ज पर वन जेल वन प्रोडक्ट के तहत उत्पाद चिन्हित किए गए थे झांसी में सॉफ्ट टॉय को चुना गया और झांसी जिला कारागार के अंदर बंद बंदियों के द्वारा सॉफ्ट टॉयज को बनाने का काम तेज हो गया है। सॉफ्ट टॉय चुने जाने के बाद यह यह मौका ऐसा होगा कि अब जेल के बने उत्पाद बिक्री के लिए बाहर भेजे जा रहे हैं। सभी जेल के अंदर बनने वाले विशेष उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री होगी दो माह तक चलने वाले महाकुंभ पर्व के दौरान इन उत्पादों से होने वाली बिक्री से मिलने वाली राशि से जेल के अंदर बंद बंदियों के कल्याणकारी योजनाओं में खर्च होगी। जेल अधिकारियों का कहना है कि महाकुंभ में झांसी के बने प्रोडक्ट भी बिकेंगे इसके साथ ही कैदियों को भी प्रोडक्ट बनाने का हुनर सीखने का मौका मिलेगा जिससे वह जेल के बाहर आकर अपनी रोजी-रोटी कमा सकेंगे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here