Home उत्तर प्रदेश जुलूसे मोहम्मदी 09 अक्टूबर को

जुलूसे मोहम्मदी 09 अक्टूबर को

23
0

झांसी। सीरत कमेटी की बैठक शहर काजी मुफ्ती साबिर अंसारी कासमी पेश इमाम ईदगाह के मुख्य आतिथ्य ,मौलाना रिजवान के विशिष्ठ आतिथ्य एवं चौधरी असलम शेर की अध्यक्षता में फजल मस्जिद इतवारी गंज में हुई ।जिसमें काजी गुलाम रसूल, सूफी, हाजी, सलीम, नौशेमियां, हाजी डॉ० महबूव इलाही, हाफिज अबरार, हाफिज जुबेर, हाजी रज्जाक, हाजी इल्यिास, याकूब अहमद मंसूरी एड, हबीबुर्ररहमान उर्फ चन्दा, सुभान बख्श आदि ने इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मुहम्मद साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि वह पूरी दुनिया के लिए इन्सानियत का पैगाम देकर गये हैं ,उनके पदचिन्हों पर चलते हुये हमें आपस में भाईचारा बनाकर सभी को एक साथ लेकर जनता की सेवा करना चाहिये ।बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्षकी भांति इस वर्ष भी आगामी 09 अक्टूबर को सीरत कमेटी के तत्वाधान में बाहर सैयर गेट, से दोपहर 2.00 बजे जुलूसे मोहम्मदी निकाला जायेगा जो बाहर सैयर गेट, बाहर ओरछा गेट, अन्दर ओरछा गेट, हाड़ी गंज, बड़ाबाजार, मालिन तिराहा, बिसाती बाजार, गंधीगर का टपरा, सर्राफा बाजार, सिन्धी तिराहा, चर्च रोड होता हुआ गुलाम गौस खां चौक (मिनर्वा चौराहा) पर सभा के रूप में परिवर्तित हो जायेगा ।मीटिंग में राशिद बरकाती ,चौधरी मुकीम कुरैशी, सगीर खां, हमीद खां.हनीफ खान, जफर मंसूरी ,इमरान मंसूरी, अलफेज मंसूरी, अनवारराईन, नसरूददीन, लियाकत राईन, नफीस मकरानी, साबिर सौदागर, सलीम झब्बू आदि उपस्थित रहे। संचालन सीरत कमेटी के महासचिव नूर अहमद मंसूरी एड तथा आभार मुहम्मद तबरेज मंसूरी एड ने व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here