झांसी। झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड के घटना के बाद मिली जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी पाए जाने पर शासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मेडिकल कॉलेज के सीएमएस को सस्पेंड कर दिया। वही प्रिंसिपल को लखनऊ अटैच कर बड़ी कार्यवाही कर दी है।जानकारी के मुताबिक चार सदस्यीय कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सेंगर को पद से हटा दिया गया है। उन्हें चिकित्सा शिक्षा विभाग के महानिदेशालय से संबद्ध किया गया है। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सचिन माहुर को आरोप पत्र दिया गया है। वहीं कॉलेज के अवर अभियन्ता (विद्युत) संजीत कुमार, एनआईसीयू वार्ड की नर्सिंग सिस्टर इंचार्ज संध्या राय एवं मेडिकल कॉलेज की प्रमुख अधीक्षक डॉ. सुनीता राठौर को तत्काल निलम्बित करते हुए आरोप पत्र दिया गया। आपको बता दे एक सप्ताह पूर्व महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज में nicu वार्ड में आगजनी की घटना में दस नवजात शिशुओं की मौत हो गई थी। इसके बाद उनकी मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा था। शासन ने इसे गंभीरता से लेकर बड़ी कार्यवाही की है।






