Home उत्तर प्रदेश डॉ० संदीप के आतिथ्य में अंबेडकर जयंती पर पुरस्कार वितरण एवं भीम...

डॉ० संदीप के आतिथ्य में अंबेडकर जयंती पर पुरस्कार वितरण एवं भीम भोज का आयोजन

21
0

झाँसी। डॉ० भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में वार्ड न० 3 भट्टागांव के लोकप्रिय सभासद अमित राय द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम एक कदम शिक्षा की ओर के तहत मेधावी छात्र छात्राओं का पुरस्कार वितरण एवं भीम भोज का समारोह आयोजित किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी, राजकंतेश वर्मा, प्रेम मंडल अध्यक्ष निर्मल कुशवाहा, समाजसेवी नंदू अहिरवार, संतराम पेंटर, कपिल बिरसनिया उपस्थित रहे। अतिथियों के आगमन पर आयोजक मंडल द्वारा तिलक व माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात डॉ आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। कार्यक्रम के अगले क्रम में अपनी कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रीय छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों ने डॉ० भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। मंची उद्बोधन के अंत में अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई। अतिथियों के उद्बोधन के बाद भीम भोज का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार ने किया और कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार अजय कुमार द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक राजोतिया, राजू अहिरवार, अर्जुन मुठेले, प्रदीप राय, सूरज भान, नागेंद्र, चुनमुन, योगेश नामदेव, बॉबी, चंद्रकांत आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here