झांसी। बरूआ सागर के एक हत्याकांड में अजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी की आज लंबी बीमारी के चलते मेडिकल कोलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। बरूआ सागर में कई वर्ष पूर्व हुए एक हत्याकांड में मुख्य आरोपी बनाए गए मेहर सागर सहित पांच आरोपियों में से एक आरोपी बरूआ सागर निवासी 65 वर्षीय मोहन लाल बाजपेई थे। मोहन लाल झांसी जेल में थे अन्य आरोपी अलग अलग जेलों में स्थानांतरित कर दिए गए थे। मोहन लाल का काफी समय से स्वास्थ्य खराब था। कई बीमारियों से ग्रसित वृद्ध अवस्था में उनको इलाज के लिए जेल प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान देर रात मौत हो गई। घटना की सूचना जेल प्रशासन ने उनके परिजनों को दे दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






